indian cricket fans
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम के एयर शो समेत कई दिलचस्प पल देखने को मिले. साथ ही मैच शुरू होने से पहले मौजूद प्रशंसकों ने एक सुर में ‘हनुमान चालीसा’ का जाप किया. फैंस ने भारत की जीत के लिए प्रार्थना की और हनुमान चालीसा का जाप किया.

स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और प्रशंसक इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. लगातार 10 जीत के बाद भारत के खिताबी दौड़ में पहुंचने पर प्रशंसकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023, IND vs AUS, फाइनल: हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग इलेवन

इससे पहले आज, भारतीय वायु सेना (IAF) की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 फाइनल से कुछ मिनट पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक एयर शो किया.

1996 में गठित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम में भारतीय वायु सेना के उच्च प्रशिक्षित पायलट शामिल हैं, जो एरोबेटिक्स में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं. टीम ने हॉक एमके 132 विमान उड़ाकर भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कई दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को तेज शुरुआत दी. इसके अलावा विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली. विराट के विकेट के बाद भारतीय टीम मुश्किल में आ गई. केएल राहुल ने 66 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा जोश हेजलवुड और कप्तान पेट कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा है.