ind vs sa wc 2023
आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम क्रिकेट जगत की नई 'चोकर' बन गई है.

आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम क्रिकेट जगत की नई ‘चोकर’ बन गई है. रविवार को वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया और मैन इन ब्लू टीम एक बार फिर आईसीसी इवेंट जीतने में नाकाम रही.

यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023: हेड के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर जीता छठा विश्व कप खिताब

क्रिकेट में जब ‘चोकर्स’ शब्द का जिक्र होता है तो सबसे पहली टीम, जो दिमाग में आती है वह दक्षिण अफ्रीका है, क्योंकि इतिहास बताता है कि वे हर बार आईसीसी प्रतियोगिताओं के नॉकआउट मैचों में हारकर बाहर हो गए हैं और यही कारण है कि वे इस साल का फाइनल खेलने में भी असफल रहे. उन्हें सेमीफाइनल में हारने के बाद वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हराया.

पिछले 10 सालों में आईसीसी इवेंट्स में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो कहा जा सकता है कि नॉकआउट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वहीं, रविवार को विश्व कप के फाइनल से पहले, भारत पूरे टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के 9 मैचों में अजेय रहा और फिर सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की, लेकिन फिर फाइनल में उनको हार का स्वाद चखना पड़ा.

2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय टीम ने 10 आईसीसी इवेंट खेले हैं और हर बार पसंदीदा होने के बावजूद, वे टूर्नामेंट जीतने में असफल रहे हैं.

पिछले 10 ICC टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन:

2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार

2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार

2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार

2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार

2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार

2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार

2021 टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण से बाहर

2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार

2023 में आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप में हार

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार

पिछले 10 आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पता चलता है कि दक्षिण अफ्रीका ही एकमात्र चोकर नहीं है, बल्कि अब भारत भी क्रिकेट जगत का नया चोकर बन गया है.