Virat Kohli
'कोहली को अपनी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहिए', भारतीय ओपनर की टिप्पणी

भारतीय (Indian) टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) हाल ही में दिग्गज बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि विराट संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले टी20 एशिया कप में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे. उन्होंने फिर से इसी बात को दोहराते हुए कहा है कि वे अपनी बात पर कायम हैं.

37 वर्षीय पार्थिव पटेल ने कहा, “मैं अपनी बात पर कायम हूं. मुझे लगता है कि विराट कोहली एशिया कप में ओपनिंग करेंगे. मुझे लगता है कि वह करेंगे.”

आपको बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी बार 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में ओपनिंग की थी और उन्होंने अब तक ओपनर के रूप में 8 टी20 आई मैच खेले हैं.

वहीं, दूसरी तरफ एशिया कप इस साल संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 27 अगस्त से होगी, जबकि इसका समापन 11 सितंबर को हो जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान से होगा.

एशिया कप 2022 में कुल 6 टीमें भाग लेंगी, जबकि पांच टीमें पहले ही एशिया कप 2022 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. शेष एक स्थान क्वालिफायर के विजेता द्वारा भरा जाएगा, जो कुवैत, यूएई, सिंगापुर और हांगकांग के बीच खेला जाएगा.

यह भी पढ़े – श्रीलंका की जगह यूएई में खेला जाएगा एशिया कप 2022, एसीसी ने किया कन्फर्म

Q. एशिया कप का इस साल कौन सा सीजन खेला जाएगा?

A. 15

Leave a comment