भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को इस प्रारूप की कप्तान सौंपी. अब कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी करने को लेकर कहा है कि उन्हें टीम इंडिया का लीडर होने पर बहुत गर्व महसूस होता है और वे अच्छा करने की प्रेरणा आगे भी लेते रहेंगे.
कोहली ने कहा, “कप्तान होने पर मुझे बहुत गर्व है, मैंने जितना हो सके उतना अच्छा किया है. अच्छा करने कीमेरी प्रेरणा बिल्कुल भी कम नहीं होगी. कप्तानी के बारे में मैं एक बात कहूंगा कि मैं इस काम के प्रति पूरी तरह ईमानदार रहा हूं.”
यह भी पढ़ें | SA v IND: CSA ने घोषित किया टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम
कोहली ने वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर कहा, “चयन समिति ने घोषणा से डेढ़ घंटे पहले मुझसे बात की थी. मुख्य चयनकर्ता ने टेस्ट टीम की चर्चा की थी. इसके बाद बात खत्म करने से पहले चयनकर्ताओं ने मुझे बताया कि मैं वनडे कप्तान नहीं रहूंगा. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसके बाद इसपर कोई बात नहीं हुई.”