भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने हिटमैन को काबिल कप्तान बताया है. जानकारी हो कि बीसीसीआई ने हाल ही में विराट कोहली को कप्तान से हटाकर रोहित शर्मा को वनडे फोर्मेट का नया कप्तान नियुक्त किया था.
कोहली ने कहा, “मेरी जिम्मेदारी यह है कि मैं अपनी टीम को सही दिशा में लेकर जाऊं. रोहित शर्मा एक काबिल कप्तान हैं और उनमें लीडरशिप की शानदार क्वालिटीज हैं.”
वहीं, कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सनसनीखेज खुलासा किया. कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर कहा है कि उन्होंने टी20 प्रारूप की कप्तानी नहीं छोड़ने के बारे में मुझसे कभी बात नहीं की. इससे पहले गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी20 टीम की कप्तानी जारी रखने की बात कही थी.
जब कोहली से यह पूछा गया कि क्या गांगुली ने आपसे इस बारे में बात की थी तो उन्होंने इस बात का जवाब देते हुए कहा, “मुझे टी20 आई की कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा गया.”