भारतीय (India) टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच से पहले एक अहम सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि राहुल जितना समय बिताएंगे, उतना ही उन्हें यहां सीखने को मिलेगा.
दरअसल, गंभीर ने राहुल को एक कप्तान के रूप में और अधिक आक्रामक होने और, जितनी जल्दी हो सके सीखने की सलाह दी है.
40 साल के गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा, “राहुल, जितना ज्यादा समय बिताएंगे उतना ही ज्यादा उन्हें यहां सीखने को मिलेगा. यह वन डे और टी20 की कप्तानी की तरह टेस्ट मैच नहीं है, जो कहीं अधिक आसान है, क्योंकि आपको ऑन-फील्ड प्लेसमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता नहीं है. इस खेल में आपको विकेट की आवश्यकता होती है.”
यह भी पढ़ें | कोहली बेहद ख़ास कप्तान हैं, लेकिन उनकी कदर नहीं की गई – पूर्व भारतीय बल्लेबाज
मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी. हालांकि, इस मैच में मेहमानों को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. वांडरर्स के मैदान पर टीम इंडिया के खिलाफ मेजबान टीम की यह पहली जीत थी.