stokes mc cullam
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच मैकुलम ने स्टोक्स के वनडे संन्यास के फैसला को सही ठहराया

न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड (England) की टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के वनडे क्रिकेट से संन्यास के फैसले का स्वागत किया है. उनका मानना है कि स्टोक्स अब टेस्ट को ज्यादा समय दे पाएंगे.

40 साल के ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, “निश्चित तौर पर हम स्टोक्स को तीनों फॉर्मेट में खेलता हुआ देखना चाहते हैं. वह सुपरस्टार हैं और हमने देखा है कि उन्होंने क्या हासिल किया है, लेकिन कभी चीजों के दूसरे पहलू पर भी गौर करना पड़ता है और मैं इसे सकारात्मक रूप से देखता हूं. अब वह टेस्ट टीम को अधिक समय दे पाएंगे.”

जानकारी के लिए बता दें कि बेन स्टोक्स ने सोमवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने मंगलवार को डरहम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने ओडीआई करियर का आखिरी मैच खेला. इसमें अंग्रेजों को करारी हार का सामना करना पड़ा.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टी20 और टेस्ट में खेलने का निर्णय लिया है. बेन स्टोक्स की गिनती मौजूदा वक्त के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 82 टेस्ट में 5255 रन हैं, इनमें 11 शतक भी शामिल हैं. इनके अलावा बेन के नाम टेस्ट में 177 विकेट भी हैं.

यह भी पढ़ें – ‘कोहली को फॉर्म में वापस लौटने के लिए खुद से लड़ना होगा’ भारतीय कप्तान का बयान

Q. बेन स्टोक्स की उम्र क्या है?

A. 31 साल

Leave a comment