sam curran
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने अपनी वापसी पर दिया बड़ा अपडेट, CSK का भी रह चुके हैं हिस्सा

इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. सैम का कहना है कि उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है और खेल से दूर बिताए समय ने उन्हें मजबूत बना दिया है. इसके अलावा इंग्लिश खिलाड़ी ने यह भी कहा कि अब उनका लक्ष्य इंग्लैंड टीम में वापसी करना है.

सैम ने डेली मेल यूके के साथ बातचीत में कहा, “मुझे लगता है अगर यह चोट ठीक हो जाती है तो भी मैं हमेशा थोड़ा नर्वस रहने वाला हूं, इसलिए मैं खुद पर जोर नहीं डाल रहा हूं, मैं बस प्रबंधन कर रहा हूं, लेकिन अब मैं वापस गेंदबाजी कर रहा हूं. मैं ट्रेनिंग में गेंदबाजी कर रहा हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “इस गर्मी बहुत क्रिकेट खेला जाना है, इसलिए मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मुझे अच्छा सीजन मिले. न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीष्मकालीन टेस्ट के लिए मैं पूरी तरह तैयार होना चाहता हूं.”

यह भी पढ़ें | New Cricket Rules: डेड बॉल से लेकर वाइड तक, MCC ने बदले क्रिकेट के 8 ‘बड़े’ नियम

बता दें कि करन अक्टूबर 2021 से आईपीएल (IPL) 2021 के दौरान पीठ में चोट लगने के बाद क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेलने को लेकर निराशा भी जताई है. उन्होंने कहा है कि घर बैठकर मैच देखना बेहद निराशाजनक है. इसके अलावा उन्होंने माना कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भाग नहीं लेने का उनका फैसला काफी सही साबित हुआ.

Leave a comment