भारतीय (Indian) क्रिकेट चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ 7 जुलाई से खेली जाने वाली तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज और 12 जुलाई से शुरू होने वाली इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों ही सीरीज में दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नीली जर्सी वाली टीम की कमान संभालेंगे, जबकि धाकड़ ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वनडे टीम में वापसी हो गई है.
हैरान करने वाली बात यह है कि संजू सैमसन को पहले टी20 आई मैच के लिए ही टीम में जगह दी गई है. उन्हें सीरीज के अगले दो मैचों की टीम से बाहर रखा गया है. सेलेक्टर्स ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमें चुनी हैं.
पहले टी20 आई मैच के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे टी20 आई मैच के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.
तीन एकदिवसीय मुकाबलों के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें – ENG vs IND: ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड को दी भारतीय टीम से सावधान रहने की सलाह
वहीं, भारतीय टीम 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में सीरीज का रिशेड्यूल टेस्ट मैच खेलेगी. यह पिछले साल इंग्लैंड में खेली गई पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का बाकी बचा आखिरी मैच है, जिसे कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. मेहमान इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे हैं.