भारतीय (Indian) महिला टीम ने रविवार को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) विमेन टीम को 8 विकेट से पराजित कर दिया. स्टार बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 42 गेंदों में नाबाद 63* रन बनाकर पाकिस्तान के कुल 100 रन के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 38 गेंद शेष रहते पाकिस्तान के खिलाफ 100 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया.
इससे पहले भारत ने पाक टीम को 99 रन पर समेट दिया था. हरी जर्सी वाली टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. स्नेह राणा (15 रन देकर 2) ने एक ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम को बड़े झटके दिए, जबकि राधा यादव (18 रन देकर 2) ने भी दो विकेट अपने नाम किए. वहीं रेणुका सिंह, मेघना सिंह और शैफाली वर्मा ने एक-एक विकेट लिया.
पाकिस्तान के लिए मुनीबा अली ने 30 गेंदों में 32 रन की पारी खेलकर सर्वाधिक रन बनाए. विशेष रूप से, बारिश के कारण मैच को 18 ओवर का कर दिया गया था.
प्लेइंग इलेवन:
भारत महिला: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, सब्भिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह.
पाकिस्तान महिला: इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), उमैमा सोहेल, बिस्माह मारूफ (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा नसीम, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तूबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन.
यह भी पढ़ें – टीम इंडिया को आईसीसी विश्व कप 2023 का खिताब दिलाना चाहते हैं शिखर धवन
Q. स्मृति मंधाना कितने साल की हैं?
A. 26