मोहम्मद शमी
BANvsIND: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, जानिए कौन लेगा उनकी जगह?

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच रविवार को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। मगर इस मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हाथ में चोट की वजह से पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी के हाथ में गंभीर चोट है और वे तीनों मैच नहीं खेल पाएंगे। 32 साल के शमी को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। मगर टेस्ट श्रृंखला को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

गौरतलब है कि भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी वनडे सीरीज में भारतीय पेस अटैक का नेतृत्व करने वाले थे। अब टीम इंडिया में तेज गेंदबाजी के चार विकल्प शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन मौजूद हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड इस प्रकार है –

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, मोहम्मद शमी।

एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स के बीच की सबसे शर्मसार घटना – VIDEO

YouTube video

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए तय कार्यक्रम इस प्रकार है –

पहला ODI – शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका
दूसरा ODI – शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका
तीसरा ODI – शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका

Leave a comment