बाबर आज़म और जसप्रीत बुमराह
ICC Rankings: शतक ठोकने के बावजूद बाबर आज़म को लगा झटका, बिना मैच खेले जसप्रीत बुमराह का हुआ प्रमोशन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ICC) की ताजा टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग में पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) को न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बावजूद नुकसान हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बिना मैच खेले गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान ऊपर आ गए हैं।

28 साल के बाबर आजम 882 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 161 रन की शानदार पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके खाते में 883 अंक हैं।

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्‍सन को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा तीन स्थान खिसक कर छठे नंबर पर आ गए हैं। जिसके चलते बुमराह चौथे से तीसरा, अश्विन पांचवे से चौथे और रॉबिन्‍सन छठे से पांचवे स्थान पर आ गए हैं।

पंत के लिए भावुक हुई उर्वशी की माँ  – VIDEO

YouTube video
बाबर आज़म की उम्र कितनी है?

28 वर्ष

Leave a comment