टीम इंडिया (India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में क्रिकेट जगत से दूर हैं और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) संग बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा नीम करोली की समाधि स्थल पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया. वे आश्रम में करीब एक घंटे तक रुके. इसके बाद विरुष्का मां आनंदमयी आश्रम के लिए रवाना हो गए. इस दौरान कोहली-अनुष्का ने फैंस को ऑटोग्राफ दिया और उनके साथ फोटो भी खिंचाए.
बता दें कि कोहली ने अपनी इन छुट्टियों को पूरी तरह से प्राइवेट ही रखा है. वे इस बार सिर्फ धार्मिक यात्रा पर हैं और उन्होंने हर तरह से मीडिया से दूरी बना रखी है. दाएं हाथ के बैटर हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नज़र आए थे. उन्होंने वनडे शृंखला में मेजबानों के खिलाफ चटगांव में खेले गए मुकाबले में 113 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
भारतीय टीम ने साल 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 आई सीरीज से की है. नीली जर्सी वाली टीम ने तीन मुक़ाबलों की टी20 आई सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमानों को 2 रनों से पराजित किया. इस सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. इस सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल, जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
वीडियो – पंत के लिए भावुक हुई उर्वशी की मां
विरुष्का