MS Dhoni IPL 2023
'आखिरी' मैच से पहले धोनी को लेकर CSK हुआ इमोशनल, महान कप्तान के बारे में कही बड़ी बात

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया. चेन्नई के प्रशंसकों को उम्मीद है कि टीम इस बार पांचवीं ट्रॉफी अपने नाम करेगी. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने अब तक चार खिताब जीते हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले के जरिए अपना 250वां आईपीएल मैच खेलेंगे. इस मैच से पहले आईपीएल और सीएसके ने एमएस धोनी को सम्मानित किया.

Also Read: | Virat Kohli is GOAT and Shubman Gill is the Baby GOAT of cricket: Aakash Chopra

चर्चा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल है. ऐसे में में सीएसके ने धोनी का शुक्रिया अदा किया है. सीएसके ने कहा, “मेरे प्यारे थाला, आपने हर बार मैदान पर कदम रखते ही हमें कामयाबी दिलाई.”

वहीं, धोनी ने कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया और इसका मतलब है कि उन्होंने अपने खेल में सुधार किया है. इससे धोनी के प्रशंसकों में उनके प्रति सम्मान बढ़ता जा रहा है.

Also Read: | IPL 2023: गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में किया प्रवेश

आईपीएल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पिच क्यूरेटर से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक धोनी के बारे में बात कर रहे हैं. वीडियो में धोनी के कई फैन्स नजर आ रहे हैं. इसमें एक छोटा सा फैन भी नजर आया. सभी ने धोनी के बारे में बात की और धोनी से जुड़ी अपनी यादें शेयर कीं. महेंद्र सिंह धोनी हमेशा आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक स्तंभ रहे हैं.