मिचेल स्टार्क
AUS vs SA: बल्लेबाज की हरकत देख तिलमिलाए मिचेल स्टार्क, गुस्से में दी चेतावनी

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट को  मेजबानों ने पारी और 182 रन से जीता लिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ों ने प्रोटियास बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। मैच के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज थ्यूनिस डी ब्रुइन (Theunis de Bruyn) से काफी नाराज नजर आए।

यह वाकिया स्टार्क के 10वें ओवर का है, जब टेम्बा बावुमा और डी ब्रुइन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। साउथ अफ्रीका अपना पहला विकेट खो चुकी थी, ऐसे में मेजबान टीम उन पर दबाव बनाना चाहती थी। मगर नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े ब्रुइन रन चुराने की कोशिश में लगातार क्रीज जल्दी छोड़ रहे थे। मिचेल स्टार्क ने यह नोटिस किया और अपने ओवर की चौथी गेंद फेंकने से पहले ब्रुइन को चेतावनी दी।

32 साल के स्टार्क ने अफ्रीकी बल्लेबाज को घूरते हुए कहा, “अपनी क्रीज पर रहो दोस्त, यह बहुत मुश्किल नहीं है।” मिचेल के पास ब्रुइन को माकंडिंग करने का पूरा मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

मैच की बात करें, तो दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रन पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग 575/8 के स्कोर पर घोषित की। मगर इसके जवाब में मेहमानों की दूसरी पारी भी 204 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही तीन मुकाबलों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

नई भारतीय टीम में हुआ बड़ा घोटाला – VIDEO

YouTube video

Leave a comment