भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले को फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। ऐसे में अब एमसीजी के प्रबंधक मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज आयोजित करवाने की इच्छा जाहिर की है।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स (Stuart Fox) ने एसईएन रेडियो पर कहा, “हमने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है और सरकार भी इसमें शामिल है। हालांकि, व्यस्त इंटरनेशनल शेड्यूल के कारण चीजें इतनी आसान नहीं हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उन दोनों टीमों को एक साथ लाना एक बड़ी चुनौती है।
उन्होंने आगे कहा “हम सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं सभी देशों के लिए क्रिकेट का स्तर उठाना चाहते हैं। उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी से बात करेगा और इसके लिए दबाव बनाता रहेगा।”
स्टुअर्ट फॉक्स टी20 विश्व कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान स्टेडियम में एकजुट हुई भारी भीड़ से भी काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, “उस दिन जैसा माहौल मैंने कभी महसूस नहीं किया। हर गेंद के बाद स्टेडियम शोर से गूंज उठता था। अगर एमसीजी में इन दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, तो यह काफी अच्छा होगा।”
जानकारी की लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2007 में खेली गई थी। उस समय पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। तीन मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला को टीम इंडिया ने 1-0 से अपने नाम किया था।
नई भारतीय टीम में हुआ बड़ा घोटाला – VIDEO
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलौर