australian cricket team
ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत के बाद ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 4 जनवरी 2023 से खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम को बड़ा झटका लगा है. खबर है कि दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सिडनी में होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि मेलबर्न टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय स्टार्क को उंगली में चोट लग गई थी. हालांकि, वे चोटिल होने के बाद भी गेंदबाजी करते रहे थे. इस दौरान उनकी उंगली से खून निकल रहा था.

इसके अलावा कंगारु ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी चोट लगने की वजह से तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. वे सीरीज के दूसरे मैच में भी नहीं खेल पाए थे. दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले टेस्ट के दौरान ग्रीन को दाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी.

यह भी पढ़ें – AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज

मालूम हो कि मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 182 रनों से पटखनी दी. इसी के साथ कंगारुओं ने सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली.

ऑस्ट्रेलिया ने 16 सालों बाद अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. इससे पहले मेजबानों ने प्रोटियाज टीम को साल 2005-06 में अपनी सरज़मीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज हराई थी. ऑस्ट्रेलिया ने मेहमानों को तीन मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से पराजित किया था.

वीडियो – नई भारतीय टीम में हुआ बड़ा घोटाला

YouTube video
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कितने साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज जीती है?

16

Leave a comment