ऑस्ट्रेलियाई (Australian) टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मेलबर्न (MCG) में जारी तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शानदार दोहरा शतक जमाया. वॉर्नर ने 254 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि, वे दर्द के चलते रिटायर हर्ट हो गए. डेविड अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कर ली हैं.
वॉर्नर 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की बराबरी कर ली है. उन्होंने साल 2021 में भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 218 रनों की पारी खेली थी. रूट का यह 100वां टेस्ट मुकाबला था.
इसके अलावा, वॉर्नर सक्रिय खिलाड़ियों में टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. वे अभी तक 3 डबल सेंचुरी बना चुके हैं. साथ ही इस मामले में उन्होंने भारतीय दिग्गज बैटर चेतेश्वर पुजारा की बराबरी भी कर ली है. उन्होंने भी इतने ही दोहरे शतक जड़े हैं. एक्टिव प्लेयर्स में लाल गेंद वाले क्रिकेट में सबसे अधिक सेंचुरी विराट कोहली (7) के नाम हैं. उनके बाद इस लिस्ट में जो रूट (5), स्टीव स्मिथ (4) और केन विलियमसन (4) हैं.
मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में 86 ओवर में 3 विकेट खोकर 366 रन बना लिए थे. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रनों पर ही सिमट गई थी. कंगारुओं को फिलहाल 177 रनों की बढ़त मिल चुकी थी. ट्रेविस हेड (36) और एलक्स कैरी (2) क्रीज़ पर जमे हुए थे.
वीडियो – टेस्ट में तबाह हुए हैं 4 भारतीय सलामी बल्लेबाज़
100