ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच होबार्ट में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। इस मैच में वॉर्नर और स्मिथ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ऐसा पहली बार हुआ है, जब दोनों बल्लेबाज एक टेस्ट पारी में शून्य पर आउट हुए हैं।
इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने वॉर्नर और स्मिथ दोनों को शून्य पर आउट किया। बता दें कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने अब तक 244 इंटरनेशनल पारियां एक साथ खेलीं हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ, जब दोनों कंगारू बल्लेबाज बिना रन बनाए वापस पवेलियन लौट गए।
होबार्ट में खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) के पांचवे टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिर गए थे। सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के हीरो रहे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि वॉर्नर और स्मिथ शून्य पर आउट हुए। इसके बाद लाबुशेन मार्नस लाबुशेन ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी निभाई। मगर लाबुशेन 44 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय मजबूत स्थिति में है। खबर लिखे जाने तक मेजबान टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 216 रहा। ट्रेविस हेड ने 113 गेंदों में 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अब क्रीज पर कैमरून ग्रीन (58*) और एलेक्स केरी (1*) हैं।