Jay Shah
पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप 2023 भारत की सफलता के साथ समाप्त हुआ. टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में, जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले गए.

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने बारिश से प्रभावित एशिया कप (Asia Cup 2023) के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ कर्तव्य निभाने के लिए श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफ के लिए एक पुरस्कार की घोषणा की है. पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप 2023 भारत की सफलता के साथ समाप्त हुआ. टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में, जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले गए.

Also Read: | Indian batters are only worried about their statistics: Simon Doull

श्रीलंका में खेले गए मैच बारिश से प्रभावित रहे. ग्रुप चरण में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच बारिश के कारण बिना परिणाम के समाप्त हो गया, जबकि सुपर फोर में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच भी बारिश के कारण रिजर्व डे पर खेला गया. सुपर फोर चरण में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच भी बारिश से प्रभावित रहा, जिसके कारण एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह की काफी आलोचना हुई, लेकिन बारिश से प्रभावित मैचों को पूरा कराने के लिए श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई, जिसे एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सराहा है.

रविवार को जय शाह ने सोशल मीडिया पर एक बयान में बारिश से प्रभावित एशिया कप के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ कर्तव्य निभाने के लिए श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफ को इनाम की घोषणा की. जय शाह ने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट को कोलंबो और कैंडी में क्यूरेटर (पिच निर्माताओं) और ग्राउंड्समैन के लिए 50 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है.

उन्होंने कहा कि कोलंबो और कैंडी में क्यूरेटर और ग्राउंड स्टाफ ने अथक परिश्रम किया. वे वास्तव में इनाम के हकदार हैं. ग्राउंड स्टाफ के योगदान ने एशिया कप को यादगार बना दिया. एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि क्यूरेटर और ग्राउंड स्टाफ ने रोमांचक मैचों के लिए पिचें और हरे-भरे मैदान बनाए हैं.

बता दें कि रविवार को भारत ने एशिया कप के फाइनल में मौजूदा चैंपियन श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हराकर आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.

Also Read: | ‘जीतने की आदत डालना बहुत जरूरी’, बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी पर नाखुश दिखे शुभमन गिल