Shubman Gill
'जीतने की आदत डालना बहुत जरूरी', बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी पर नाखुश दिखे शुभमन गिल

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले में भारतीय टीम को बांग्लादेश से 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद टीम की काफी आलोचना हुई थी. इस मुकाबले में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार लय में नजर आए. स्पिनर को मदद कर रही पिच पर उन्होंने 133 गेंद पर 121 रनों की पारी खेली और टीम को जीत के करीब तक पहुंचाया. हालांकि टीम इंडिया उनके इस शतक के बावजूद जीत हासिल नहीं कर सकी. इसी पर बात करते हुए उन्होंने बताया है कि कैसे वे अपने शतक से भी काफी कुछ सीख सकते हैं और आने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 में उसे अपनी बल्लेबाजी में लागू कर सकते हैं.

स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज में बात करते हुए गिल ने बताया कि “आने वाले वर्ल्ड कप में इस लय को बरकरार रखना बहुत महत्वपूर्ण है. गेंदबाजों को आराम दिए जाने पर उन्होंने कहा, भारतीय टीम लगातार 3 दिन से क्रिकेट खेल रही थी. इसलिए टीम मैनेजमेंट ये चाहता था कि हमारे गेंदबाज एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार और फिट रहें. इसलिए आराम दिया जाना जरूरी था.” शुभमन के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ हार की वजह ये भी रही कि टीम इंडिया ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को अधिक बनाने दिए. शायद 10 से 15 रन ज्यादा और वही हार का कारण बना.

युवा सलामी बल्लेबाज के मुताबिक जीतने की आदत डालना और सही समय पर अपनी मानसिकता को सेट करना बहुत जरूरी है. यही नहीं बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी बल्लेबाजी की लय बरकरार रखना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. भारतीय खिलाड़ी के मुताबिक वे पिच को अच्छी तरह से समझ चुके थे और सेट भी हो चुके थे. ऐसे में उन्हें मैच को खत्म करके ही वापस आना चाहिए था. उन्होंने बताया कि “अगर वो ज्यादा आक्रामक ना होकर सामान्य क्रिकेट खेलते, तो भारतीय टीम को आसानी से मैच जिता सकते थे. इससे उन्हें सीख भी मिलती है कि आप बल्लेबाजी करते समय किस तरह की मानसिकता रखते हैं.”