भारतीय (Indian) टीम ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप (Asia Cup 2023) का खिताब अपने नाम किया. रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में स्टार पेसर मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंकाई टीम महज 15.1 ओवर में 50 रन पर सिमट हो गई. सिराज ने 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा ईशान किशन और शुभमन गिल की युवा जोड़ी ने 6.1 ओवर में भारत की जीत पक्की कर दी और अपनी टीम को 10 विकेट से विजयी बनाया. मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. सिराज ने मिली पुरस्कार राशि मैदान कर्मियों को दे दी. उन्होंने कहा, ”उनकी कड़ी मेहनत के कारण हम खेलने में सफल रहे.”
यह भी पढ़ें – ICC ODI Batsmen Rankings: शुभमन, विराट और रोहित टॉप-10 में, बवुमा ने भी लगाई लंबी छलांग
जसप्रीत बुमराह द्वारा पहला झटका देने के बाद सिराज ने लंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. सिराज ने 7-1-21-6 का अद्भुत स्पैल डाला. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 और बुमराह ने 1 विकेट लिया. भारत ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रन पर आउट कर 10 विकेट और 263 गेंद रहते शानदार जीत हासिल कर ली. ईशान 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि गिल ने भी 19 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 27 रन बनाए.
यह भी पढ़ें – Are you out of your mind? Shoaib Akhtar slams Pakistan fans
इस जीत के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने टीम की कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी प्रदान की. रोहित ने परंपरा को कायम रखते हुए इसे टीम के किसी अन्य खिलाड़ी को सौंप दिया, लेकिन वह दूसरा खिलाड़ी मोहम्मद सिराज नहीं थे. रोहित ने युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और ईशान किशन को ट्रॉफी सौंपी. उनकी खुशी का वीडियो वायरल हो गया है.
वीडियो – धनश्री के हॉट लुक से पिघल गए चहल