ind vs pak 2023
एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 चरण में रिजर्व-डे समेत दो दिन तक खेले गए मैच में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 228 रनों से हरा दिया.

एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 चरण में रिजर्व-डे समेत दो दिन तक खेले गए मैच में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 228 रनों से हरा दिया. वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत थी. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.

जय शाह को लेकर छिड़ गई सियासी जंग -VIDEO

YouTube video

Also Read: | Unfit Kane Williamson named New Zealand captain for ICC World Cup 2023, Jimmy Neesham also included

भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों की बड़ी चुनौती रखी थी. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत ख़राब रही. करीब 11 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने इमाम-उल-हक को 9 रन पर आउट किया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कप्तान बाबर आजम को 11 रन पर बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरा और बड़ा झटका दिया.

इस झटके से उबरने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान को शार्दुल ठाकुर ने एक और बड़ा झटका दिया. उन्होंने मोहम्मद रिजवान को 2 रन पर पवेलियन भेजा. पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 47 रन था, लेकिन इसके बाद ओपनर फखर जमान और सलमान आगा ने पारी को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप यादव की फिरकी के आगे पाकिस्तान का मध्यक्रम लड़खड़ा गया. उन्होंने साझेदारी बनाने की उनकी योजना को विफल करने के लिए दो सेट बल्लेबाजों, फखर ज़मान (27) और आगा सलमान (23) का शिकार किया.

इसके बाद कुलदीप ने एशिया कप में शतक जड़ने वाले इफ्तिखार अहमद को 23 रन पर आउट कर पाकिस्तान की बची-खुची उम्मीद भी खत्म कर दी. कुलदीप यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने शादाब खान (6) फहीम अशरफ (4) को भी पवेलियन पहुंचाया और पाकिस्तान की आधी टीम को आउट करने में कामयाब रहे.

पाकिस्तान के आखिरी दो बल्लेबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आये. लिहाजा, हरी जर्सी वाली टीम की पारी 8 विकेट पर 128 रन पर समाप्त हुई. भारत ने यह मैच 228 रनों से जीतकर पाकिस्तान पर अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत का जश्न मनाया.

Also Read: | World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, विलियमसन बने कप्तान, दो भारतीय मूल के स्पिनर्स को मिली जगह