Haris Rauf crictoday
Asia Cup 2023 के सुपर 4 में भारत (India) बनाम पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे हाई वोल्टेज मैच को आखिरकार अंपायरों ने रिजर्व डे पर शुरू करने का संकेत दे दिया है.

एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 में भारत (India) बनाम पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे हाई वोल्टेज मैच को आखिरकार अंपायरों ने रिजर्व डे पर शुरू करने का संकेत दे दिया है. भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन से अपनी पारी शुरू की, लेकिन पाकिस्तान टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है. इससे भारतीय बल्लेबाजों को फायदा होगा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इस मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे. पाकिस्तान ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है. हारिस की मांसपेशियों में खिंचाव आया है. इसकी पुष्टि पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने की.

YouTube video

वीडियो – ICC के शिकंजे में फंस गए PCB के अधिकारी

Also Read: | Australia dethrone Pakistan from No.1 ranking in ODIs

भारत ने अपनी पारी 24.2 ओवर में 2 विकेट पर 174 रन से आगे बधाई. रिजर्व डे पर भी पिच गीली थी, जिससे खेल शुरू होने में देरी हुई. चूंकि पिच कई घंटों तक ढकी हुई थी, इसलिए उसमें नमी थी. पिच को सुखाने के लिए पंखे और बड़ी लाइटों का इस्तेमाल किया गया.

आख़िरकार अंपायरों ने 4.40 मिनट पर मैच शुरू कराया. चूंकि मैच रिजर्व डे पर खेला जा रहा है, इसलिए ओवर कम नहीं किए गए हैं. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत की और अपनी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. इस तरह भारत 33 ओवर में 2 विकेट पर 204 रन पर पहुंच गया है.

Also Read: | Asia Cup 2023: ईशान किशन या फिर केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? इरफान पठान ने दिया जवाब