Kane Williamson
न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम के लिए यह अच्छी खबर है.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) इस साल भारत (India) में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए धीरे-धीरे सभी देश अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं. भारत ने हाल ही में अपनी विश्व कप टीम की घोषणा की है. अब पिछले विश्व कप की उपविजेता न्यूजीलैंड ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. केन विलियमसन की टीम में वापसी हो गई है और वह कप्तान भी होंगे. साथ ही टॉम लैथम को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है.

Also Read: Australia dethrone Pakistan from No.1 ranking in ODIs

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन आईपीएल 2023 के पहले मैच के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, तो मार्च से लेकर अब तक यानी सितंबर तक वो इससे उबर रहे थे. यह भी कहा गया कि वह इस चोट के कारण विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, न्यूजीलैंड के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि केन समय के साथ फिट हो गए हैं और अब विश्व कप टीम का हिस्सा हैं. विलियमसन एक बार फिर आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे.

YouTube video

वीडियो – देखिए पाकिस्तान ने कैसे की थी BCCI अध्यक्ष की खातिरदारी

न्यूजीलैंड ने भारत में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी टीम में तीन विशेषज्ञ स्पिनरों को शामिल किया है. हैरानी की बात ये है कि तीनों स्पिनरों में से दो स्पिनर भारतीय मूल के हैं. न्यूजीलैंड ने ईश सोढ़ी और रचिन रवींद्र को अपनी टीम में शामिल किया है. सोढ़ी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. रचिन का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था, लेकिन उनके पिता भारत से हैं. ये दोनों स्पिनर आगामी विश्व कप में कीवी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

विश्व कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.

Also Read: Asia Cup 2023: ईशान किशन या फिर केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? इरफान पठान ने दिया जवाब