गुरुवार को एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में श्रीलांकाई टीम ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही दासुन शनाका के नेतृत्व वाली टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है. अब रविवार, यानी 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ती हुई नज़र आएंगी. हालांकि, श्रीलंका और भारत के खिलाफ बाबर एन्ड कंपनी की हार से पाकिस्तानी फैंस बुरी तरह भड़क उठे हैं. आलम ऐसा है कि इस मुल्क के एक प्रसंशक ने बाबर आज़म को सरेआम होटल में घुसकर मारने की धमकी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो – मैदान पर विराट कोहली का लुंगी डांस हुआ वायरल
यह भी पढ़ें – ICC ODI Batsmen Rankings: शुभमन, विराट और रोहित टॉप-10 में, बवुमा ने भी लगाई लंबी छलांग
दरसअल, वीडियो में इस पाकिस्तानी फैन ने बाबर को धमकी देते हुए कहा, “मैं तुझे होटल में घुसकर जूतियों से मारूंगा. तेरा रूम नंबर मुझे पता लग गया है. तू पहुंच वाहा मैं वही आ रहा हूं.” हालांकि, ये शख्स कौन है और ये पाकिस्तानी कप्तान को क्यों मारना चाहता है. इसकी पुष्टि, तो नहीं की जा सकती, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक ये फैन भारत और श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान को मिली करारी हार से खुश नहीं है.
वहीं, गुरुवार को हुए मैच की बात करें तो, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 252 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस और सदीरा समारा विक्रमा ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की. दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी हुई. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि ये मुकाबला श्रीलंका एक तरफा जीत जाएगी, लेकिन इस पार्टर्नशिप के टूटने के बाद श्रीलंका की टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह बिखरने लगी. आलम ऐसा था कि आखिरी दो गेंदों में श्रीलंका को 6 रन जरुरत थी. फिर चरित असालंका ने मैच के सेकंड लास्ट बॉल पर चौका और आखिरी गेंद पर दो रन बटोर कर पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
यह भी पढ़ें – Are you out of your mind? Shoaib Akhtar slams Pakistan fans