पाकिस्तान (Pakistan) टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर फोर चरण में श्रीलंका (Sri Lanka) से मिली हार का ठीकरा गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण पर फोड़ा. गुरूवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने बारिश से प्रभावित मैच में जीत के लिए श्रीलंका को 42 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे और श्रीलंका ने 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर टार्गेट हासिल कर लिया. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से पराजित किया.
वीडियो – मैदान पर विराट कोहली का लुंगी डांस हुआ वायरल
श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने 91 रन की पारी खेली, जबकि चैरिथ असालंका ने 49 रन और सदीरा समारा विक्रमा ने 48 रन बनाए. श्रीलंका से हार के बाद पाकिस्तान एशिया कप 2023 से भी बाहर हो गई. मैच के बाद बोलते हुए पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि श्रीलंका ने बेहतर क्रिकेट खेला, हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी नहीं थी. कप्तान बाबरा आजम ने कहा कि हमारे गेंदबाज बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें – ICC ODI Batsmen Rankings: शुभमन, विराट और रोहित टॉप-10 में, बवुमा ने भी लगाई लंबी छलांग
उधर, श्रीलंका के दासुन शनाका ने कहा कि खेल हमारे नियंत्रण में था, लेकिन हमें अंत तक नियंत्रण रखना चाहिए था. शनाका ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान को मैच में वापसी का मौका दिया, लेकिन असालंका ने अपने होश पर काबू रखा और टीम को मैच जिता दिया.
यह भी पढ़ें – Are you out of your mind? Shoaib Akhtar slams Pakistan fans