एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 चरण में खेले गए हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 228 रनों पराजित कर दिया. इसी के साथ ही नीली जर्सी वाली टीम ने वनडे इतिहास में पाकिस्तान के विरुद्ध अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. वहीं, भारतीयों ने सुपर फोर में शानदार शुरुआत की.
जय शाह को लेकर छिड़ गई सियासी जंग -VIDEO
Also Read: | Unfit Kane Williamson named New Zealand captain for ICC World Cup 2023, Jimmy Neesham also included
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को हराकर अपना खाता खोला. नेट रन रेट के मामले में भारत को काफी फायदा हुआ है. वहीं, पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है.
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया को 2 अंक मिले. श्रीलंका और पाकिस्तान के भी दो-दो अंक हैं. हालांकि, रोहित ब्रिगेड का नेट रन रेट (+4.594) श्रीलंका-पाकिस्तान से काफी बेहतर है, जो टीम को सुपर-4 अंक तालिका में शीर्ष पर रखता है.
पाकिस्तान पहले स्थान से खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गया है. पाकिस्तान का नेट रन रेट (-1.892) है. श्रीलंका का नेट रन रेट +0.420 है और वह दूसरे स्थान पर है. बांग्लादेश (0.749) लगातार दो हार के कारण सबसे नीचे चौथे स्थान पर है. बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. दूसरी तरह, आज भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका से होगा.
Also Read: | World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, विलियमसन बने कप्तान, दो भारतीय मूल के स्पिनर्स को मिली जगह