Ramiz raja
रमीज राजा की एक और गीदड़भभकी, कहा 'विश्व कप खेलने भारत नहीं पाकिस्तानी टीम'

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तानी को सौंपी है। मगर कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा था कि टीम इंडिया अगले साल एशिया कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर नहीं जाएगी। इसके बाद से पड़ोसी देश में बवाल मचा हुआ है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष कई बार बीसीसीआई को चेतावनी दे चुके हैं। अब एक बार फिर पीसीबी चीफ रमीज राजा ने भारत को गीदड़भभकी दी है।

60 साल के रमीज ने पाकिस्तानी मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, “पाकिस्तान भारत में होने वाले आगामी विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगा, तो उसे (विश्व कप) कौन देखेगा? हमारा रुख स्पष्ट है, यदि भारतीय टीम (एशिया कप खेलने) यहां आएगी, तभी हम भी विश्व कप खेलने भारत जाएंगे। अगर वे यहां नहीं आते हैं, तो वे विश्व कप हमारे बिना खेल सकते हैं। हम इस मामले में आक्रामक रुख रखेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। मैंने हमेशा कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की आर्थिक स्थिति को सुधारना होगा और ये तभी हो सकता है, जब हम अच्छा खेल दिखाएं। 2021 टी20 विश्व कप में हमने भारत को हराया था। हमने एशिया कप में भी भारत को हराया। एक साल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बिलियन डॉलर इकॉनमी को 2 बार हराया है।”

अमित मिश्रा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को मारा डायरेक्ट हिट – VIDEO

YouTube video

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे अरसे से द्विपक्षीय सीरीज बंद है। दोनों देशों की टीम केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप में एक दूसरे के साथ मैच खेलती है। ऐसे में अगर अगले साल दोनों टीमों ने एक दूसरे के देश का दौरा करने से मना कर दिया, तो यह क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका होगा।

Q. टी20 विश्व कप 2022 किसने जीता था?

A. इंग्लैंड ने।

Leave a comment