दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (Ab De Villiers) ने साल 2014-15 में आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नई इबारत लिखी थी. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक और शतक जड़ा था.
मिस्टर 360 डिग्री ने इस दौरान 44 गेंदों में 149 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 16 छक्के और 9 चौके शामिल थे. यानी एबी की पारी में 132 रन बाउंड्री की सहायता से आए, जो महज 25 गेंदों में बने.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड कायम किया था. इससे पहले यह कीर्तिमान श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या (17 गेंदों में फिस्टी) के नाम था. इतना ही नहीं, डी विलियर्स ने 31 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जोकि वनडे इतिहास का सबसे तेज सैकड़ा है.
उनसे पहले यह कीर्तिमान पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम था. उन्होंने 1996 में श्रीलंका के विरुद्ध सिर्फ 37 गेंदों में शतक जड़कर तूफान खड़ा कर दिया था. फिर 1 जनवरी 2014 को न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़कर 17 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, लेकिन 18 जनवरी 2015 को जोहांसबर्ग के वांडरर्स मैदान में नया कीर्तिमान दर्ज कर दिया, जो आज तक स्थापित है. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 148 रनों से पराजित किया था.