दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने बुधवार को उन अफवाहों को नकार दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने फिर से कप्तानी संभालने के लिए कहा है. एक टीवी चैनल ने यह खबर चलाई थी, जिसे एबी डी विलियर्स ने गलत बताया है. डी विलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से उनकी वापसी को लेकर तमाम अफवाहें आती रही हैं. कुछ हद तक उन्होंने खुद वापसी के संकेत दिए हैं.
विश्व क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक डी विलियर्स ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, “वो खबर जिसमें कहा जा रहा है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने मुझे राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का प्रस्ताव दिया है, गलत है. इन दिनों किस बात पर विश्वास करना है, यह कहना मुश्किल है. मुश्किल समय. हर कोई सुरक्षित रहिए.”
Reports suggesting Cricket SA have asked me to lead the Proteas are just not true. It’s hard to know what to believe these days. Crazy times. Stay safe everyone.
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) April 29, 2020
CSA के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने भी इस खबर को फर्जी बताया है. स्मिथ ने ट्वीट किया कि माफ कीजिए, यह फर्जी खबर है.
Sorry this is absolute #FakeNews https://t.co/zaasJprRGf
— Graeme Smith (@GraemeSmith49) April 29, 2020