2022 के साल का सबसे बड़ा आयोजन रहा टी20 क्रिकेट विश्व कप (ICC T20 World Cup 2022)। उसमें दिखाए प्रदर्शन को निश्चित तौर पर ज्यादा भाव मिलेगा और इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) फाइनल खेले। पूरी टीम इस तरह बन सकती है:
जोस बटलर (विकेटकीपर-कप्तान)
रिकॉर्ड : 15 मैच, 462 रन, 35.53 औसत, 160.41 स्ट्राइक रेट, 80* उच्च स्कोर, 17 कैच
जोस बटलर के लिए साल की सबसे बड़ी कामयाबी रही इंग्लैंड के लिए टी20 विश्व कप जीतना- इसी से एक साथ 50 ओवर और 20 ओवर विश्व कप ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बने। सबसे बेहतर पारी भारत के विरुद्ध सेमीफाइनल में- 49 गेंदों पर 80* रन और इंग्लैंड की 10 विकेट से जीत में एलेक्स हेल्स के साथ 170* की रिकॉर्ड साझेदारी की।
मोहम्मद रिजवान
रिकॉर्ड : 25 मैच, 996 रन, 45.27 औसत, 122.96 स्ट्राइक रेट, 88* उच्च स्कोर
विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के विरुद्ध कीमती अर्धशतक और साल में 70+ के पांच स्कोर यानि कि गजब की स्थिरता रही उनके खेल में, इसीलिए वे इस साल की टीम में बटलर के साथ पार्टनर बनने के लिए क्वालीफाई करते हैं।
सूर्यकुमार यादव
रिकॉर्ड : 31 मैच, 1164 रन, 46.56 औसत, 187.43 स्ट्राइक रेट, 117 उच्च स्कोर
बड़े-बड़े नाम वाली टीम इंडिया में अपने कमाल के स्ट्राइक रेट के साथ चमके सूर्य और टीम के स्टार बल्लेबाज रहे- कैलेंडर साल में 1000 रन कोई मामूली रिकॉर्ड नहीं। इंग्लैंड के विरुद्ध ट्रेंट ब्रिज में सिर्फ 55 गेंदों में तूफानी 117, न्यूजीलैंड के विरुद्ध तेज 100 और 20 से ज्यादा पारी में बल्लेबाजी करने वालों में सबसे बेहतर स्ट्राइक-रेट, 68 छक्के- ये सभी ख़ास रिकॉर्ड हैं।
ग्लेन फिलिप्स
रिकॉर्ड : 21 मैच, 716 रन, 44.75 औसत, 156.33 स्ट्राइक रेट, 104 उच्च स्कोर
न्यूजीलैंड के फिलिप्स ने टी20 विश्व कप में श्रीलंका के विरुद्ध शतक बनाया और इसके बाद इंग्लैंड के विरुद्ध अगले मैच में अर्धशतक, 2022 में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 3 हैं इस समय।
डेविड मिलर
रिकॉर्ड : 16 मैच, 361 रन, 60.16 औसत, 164.86 स्ट्राइक रेट,106* उच्च स्कोर,17 कैच
दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने भारत के विरुद्ध 106* बनाए 225.53 के स्ट्राइक-रेट से और ये अपने आप बता देता है कि कैसे बल्लेबाज हैं? टी20 में दो शतक बनाए हैं। जून में भारत के विरुद्ध 31 गेंद में 64 और तभी उनकी टीम, मैच जीतने के लिए रिकॉर्ड 212 की चुनौती के बावजूद जीती। 50 से ज्यादा की औसत साल के दौरान और ये कोई मामूली बात नहीं। उन्हें पावर-हिटिंग गेम-चेंजर यूं ही नहीं कहते।
सिकंदर रजा
रिकॉर्ड : 24 मैच, 735 रन, 35.00 औसत, 150.92 स्ट्राइक रेट, 87 उच्च स्कोर, 25 विकेट, 17.68 औसत, 6.13 इकॉनमी रेट, 4-8 सबसे बेहतर
जिम्बाब्वे के टी20 विश्व कप अभियान को जो तारीफ़ मिली वे उसके लिए जिम्मेदार थे। सुपर 12 में पाकिस्तान को हराया, क्वालीफायर राउंड से सेमीफाइनल तक पहुंचे, पाकिस्तान के विरुद्ध मैच की आखिरी गेंद पर शाहीन अफरीदी को आउट करना, आयरलैंड के विरुद्ध 82 और वेस्टइंडीज के विरुद्ध 3 विकेट, इसीलिए तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। साल में सबसे बेहतर ऑलराउंड प्रदर्शन करने वालों में से एक।
शादाब खान
रिकॉर्ड : 20 मैच, 201 रन, 20.10 औसत, 154.61 स्ट्राइक रेट, 52 उच्च स्कोर, 25 विकेट, 20.56 औसत, 6.79 इकॉनमी रेट, 4-8 सबसे बेहतर
इस साल बैट से सबसे यादगार प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध- 20 गेंदों पर अर्धशतक और इसी से पाकिस्तान को 43-4 के स्कोर से से बचा कर टूर्नामेंट से बाहर होने से बचा लिया। गेंद से सबसे बेहतर प्रदर्शन जिंबाब्वे और नीदरलैंड के विरुद्ध और तीन-तीन विकेट लिए, जबकि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एशिया कप में हांगकांग के विरुद्ध था 4-8 का।
यह भी पढ़ें – टॉप-5 खिलाड़ी, IPL में जिनके नाम हैं सबसे ज्यादा रन आउट
सैम करन
रिकॉर्ड : 19 मैच, 67 रन, 8.37 औसत, 104.68 स्ट्राइक रेट,17 उच्च स्कोर, 25 विकेट, 21.08 औसत, 7.56 इकॉनमी रेट, 5-10 सबसे बेहतर
इंग्लैंड के टॉप गेंदबाज और टी-20 विश्व कप में गजब का प्रदर्शन- जिसकी बदौलत वे आईपीएल के इतिहास के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए मिनी नीलाम में। अफगानिस्तान के विरुद्ध टी20 मैच में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी, फाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध 3-12 की गेंदबाजी से जीत हासिल की और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड।
आदिल रशीद
रिकॉर्ड : 24 मैच, 19 विकेट, 34.36 औसत, 7.50 इकॉनमी रेट, 2-17 सबसे बेहतर
अपनी गेंदबाजी से राशिद ने इंग्लैंड की वाइट बॉल क्रिकेट टीम में पक्की जगह बना ली है, भारत के विरुद्ध सेमीफाइनल में, राशिद ने दिखाया अपनी स्पिन का जादू- सूर्यकुमार यादव का विकेट और 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए। इसी तरह फाइनल में बाबर आज़म कैच और बोल्ड। ठीक है ज्यादा करियर नहीं बचा पर हाल फिलहाल उनका जवाब नहीं।
हारिस रऊफ
रिकॉर्ड : 23 मैच, 31 विकेट, 20.74 औसत, 7.54 इकॉनमी रेट, 3-28 सबसे बेहतर
2022 में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज। ख़ास तौर पर पाकिस्तान में इंग्लैंड के विरुद्ध प्रभावित किया- 8 विकेट, उसके बाद टी20 विश्व कप में भी 8 विकेट और सबसे बड़ी खूबी डेथ ओवरों में सटीक गेंदबाजी।
भुवनेश्वर कुमार
रिकॉर्ड : 32 मैच, 37 विकेट,19.56 औसत, 6.98 इकॉनमी रेट, 5-4 सबसे बेहतर
2022 में 37 विकेट कोई साधारण प्रदर्शन नहीं है, इस साल किसी भी गेंदबाज के दूसरे सबसे ज्यादा। एशिया कप में अफगानिस्तान के विरुद्ध करियर के दूसरे 5 विकेट और जून में कटक में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 4-13 के आंकड़े इसमें सबसे ख़ास हैं। इस फॉर्मेट में, भारत के इस पेसर ने ख़ास पहचान बनाई है।
तो हो गई टीम तैयार। बाबर आजम, जोश हेज़लवुड, अर्शदीप सिंह, रिले रोसे और फिन एलन, जैसे खिलाड़ियों को इस चयन में जगह नहीं मिली, आखिरकार चुनना, तो 11 को ही है।
यह भी पढ़ें – टॉप-5 खिलाड़ी, IPL में जिनके नाम हैं सबसे ज्यादा रन आउट