सनराइजर्स हैदराबाद
IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम पेपर पर बेहद मजबूत और संतुलित नजर आ रही है। आईपीएल 2022 सीजन निराशाजनक रहा था जिसमें 14 लीग मैच में सिर्फ 6 जीत हासिल कर सके थे।अब एक नई टीम के साथ मुकाबला करेंगे तो क्या होगी आईपीएल 2023 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन :

अभिषेक शर्मा : अभिषेक ने पिछले सीजन में दिखाया कि क्या कर सकते हैं? इस ओपनर खब्बू ने 14 मैचों में 30.43 औसत से 426 रन बनाए 2 अर्धशतक समेत और टीम के टॉप स्कोरर थे। आईपीएल रिकॉर्ड 36 मैच में 667 रन जिसमें से 33 मैच में 604 रन इस टीम के लिए।

मयंक अग्रवाल : दूसरे ओपनर जिन्हें आईपीएल नीलामी 2023 में लाए 8.25 करोड़ रुपये में। पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 13 मैचों में 196 रन थे पर उसके बाद रणजी ट्रॉफी में लगभग 1000 रन बना दिए सीजन में जो शानदार फॉर्म का सबूत है। आईपीएल रिकॉर्ड- 113 मैच में 2327 रन।

राहुल त्रिपाठी : पिछले सीजन में प्रभावित किया, 14 मैचों में 158+ स्ट्राइक रेट से 413 रन 3 अर्धशतक समेत और टीम के टॉप बल्लेबाज थे। नंबर 3 पर उसी फार्म को जारी रखने की उम्मीद। आईपीएल रिकॉर्ड, 76 मैच और 2000 रन पूरे करने के करीब और इस टीम के लिए ये दूसरा सीजन होगा।

एडन मार्करम : मिडिल आर्डर में जबर्दस्त बल्लेबाज, पिछले सीजन में 14 मैचों में 47.63 औसत से 381 रन 139+ स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक समेत। इस प्रोटियाज बल्लेबाज से इस सीजन में भी ऐसा ही प्रदर्शन करने की उम्मीद। आईपीएल रिकॉर्ड 20 मैच में 527 रन जिसमें से पिछले सीजन में इस टीम के लिए रिकॉर्ड था।

हैरी ब्रूक : इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को नीलामी में 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा तो कुछ सोचा ही होगा। ब्रूक आईपीएल में डेब्यू करेंगे पर पूरी उम्मीद है तूफ़ान लाएंगे, इंग्लैंड के लिए 20 टी20 इंटरनेशनल में 137+ स्ट्राइक रेट जैसा।

हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर): उन्हें भी आईपीएल 2023 की नीलामी में टीम में शामिल किया, बैट से भरोसेमंद और विकेटकीपर भी। 9 टी20 इंटरनेशनल में 155+ स्ट्राइक रेट से 238 रन इसी का सबूत हैं।आख़िरी ओवरों में टॉप गियर में दिखेंगे। जब 2018 और 2019 सीजन में आईपीएल खेले थे, तब ऐसे न थे और रिकॉर्ड 7 मैच में 66 रन है। 10 लाख रुपये की कीमत से कहीं बेहतर क्रिकेटर।

वाशिंगटन सुंदर : हैदराबाद लाइनअप में हरफनमौला जो होशियार ऑफ स्पिनर गिने जाते हैं। पिछले सीजन में, 146+ स्ट्राइक रेट से 7 पारियों में 101 रन और 8 मैचों में 8.53 इकॉनमी से 6 विकेट लिए। बैट से भी बेहद उपयोगी और ऑरेंज आर्मी के लिए ख़ास भूमिका निभा सकते हैं।

आदिल रशीद : इस स्पिनर ने अब तक सिर्फ 1 आईपीएल मैच खेला है- 2021 में जिसमें कोई विकेट नहीं मिला था। इस नई आईपीएल इनिंग्स में इस इंग्लिश टी20 इंटरनेशनल और टॉप स्पिनरों में से एक से नई पहचान बनाने की उम्मीद है, 2 करोड़ रुपये में साइन किया।

उमरान मलिक : पिछले सीज़न में, इस स्पीडस्टर के 14 मैचों में 22 विकेट थे- टीम के टॉप गेंदबाज और सीजन में सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में नंबर 4 गेंदबाज। गेंद की स्पीड उनकी सबसे बड़ी खूबी है और इसी से टीम इंडिया में भी आए। आईपीएल रिकॉर्ड, 17 मैच में 24 विकेट और सभी इसी टीम के लिए।

भुवनेश्वर कुमार : लगभग तय है- वे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होंगे। प्लेइंग इलेवन में इस तेज गेंदबाज की जगह पक्की। पिछले सीजन में, 14 मैचों में 7.34 इकॉनमी से 12 विकेट लिए। आईपीएल रिकॉर्ड 146 मैच में 154 विकेट जिसमें से 115 मैच में 130 विकेट इस टीम के लिए।

टी नटराजन : इस खब्बू तेज गेंदबाज के पिछले सीजन में 11 मैचों में 22.55 औसत से 18 विकेट थे। आईपीएल 2020 के प्रदर्शन ने तो सीधे टीम इंडिया में एंट्री दिला दी थी। 2021 में फिट नहीं थे पर 2022 में कमाल कर दिया। आईपीएल रिकॉर्ड- 35 मैच में 38 विकेट पर सिर्फ 4 पारी में बैटिंग की है। सनराइजर्स के लिए 29 मैच में 36 विकेट।

यह भी पढ़ें | IPL 2023: क्या है मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी? जानिए टीम का पूरा कार्यक्रम

Leave a comment