शाहरुख खान और ऋषभ पंत
आईपीएल इतिहास की पांच सबसे विवादित घटनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था। अब 31 मार्च से इसका 16वां सीजन खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। आईपीएल 2023 में 18 डबल हेडर सहित कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। 16वें संस्करण में प्लेऑफ समेत कुल 75 मुकाबले होंगे, जो 2022 के समान हैं। लीग चरण रविवार, 21 मई को समाप्त होगा और प्लेऑफ़ 23 मई से शुरू होगा।

2008 से आईपीएल हर साल आयोजित हो रहा है और लगभग हर वर्ष इसमें एक नया विवाद देखने को मिलता है। आज हम अपने इस खास आर्टिकल में आपको इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के पांच सबसे बड़े विवादों के बारे में बताएंगे। चलिए नजर डालते हैं आईपीएल की सबसे बड़े विवादों पर –

शाहरुख खान को किया गया बैन –

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के सह-मालिक हैं। वे केकेआर के मैचों के दौरान अक्सर टीम का समर्थन करने के लिए मैदान पर मौजूद रहते हैं। मगर शाहरुख को आईपीएल 2012 में एक घटना के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने से बैन कर दिया गया था। दरअसल, मुंबई में हुए एक मैच के दौरान शाहरुख पर स्टेडियम के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था। इसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने शाहरुख पर वानखेड़े में प्रवेश करने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था।

स्पॉट फिक्सिंग का लगा दाग –

इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग का दाग लग चुका है। वर्ष 2013 में दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया था। इस घटना ने क्रिकेट की दुनिया में भूचाल ला दिया था। इस विवाद में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था। वहीं, सीएसके के मालिक श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा इसके दोषी पाए गए थे।

हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मारा थप्पड़ –

आईपीएल के पहले ही सीज़न में एक बड़ा विवाद हो गया था, जब ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को सरेआम थप्पड़ मार दिया था। दरअसल, 25 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी से पहले श्रीसंत को मैदान पर रोते हुए देखा गया। इस घटना पर काफी विवाद हुआ था। हरभजन को बाकी के टूर्नामेंट से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इतना ही नहीं आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने भज्जी को दोषी पाने के बाद उनका वेतन रोक दिया था। वहीं, बीसीसीआई ने उनपर पर पांच वनडे मुकाबलों का प्रतिबंध भी लगाया था।

ललित मोदी का लगा आजीवन बैन –

ललित मोदी को उसी लीग से बैन कर दिया गया, जिसकी खोज खुद उन्होंने की थी। साल 2010 में ललित मोदी पर पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा और इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें उनके पद से हटा दिया। यह मामला कोर्ट में काफी लंबा चला और अंत में साल 2013 में उनपर लगे सभी आरोप सही साबित हुए, जिसके बाद बीसीसीआई ने ललित मोदी पर क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों को लेकर आजीवन बैन लगा दिया।

ऋषभ पंत ने बॉयकॉट किया मैच –

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को शांत और खुशमिजाज खिलाड़ी माना जाता है। मगर आईपीएल 2022 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को पहली बार आपा खोते हुए देखा गया। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली को आखिरी ओवर में 36 रनों की जरूरत थी, जो मुश्किल लग रहा था। मगर धाकड़ बल्लेबाज रोवमैन पावेल ने लगातार 3 छक्के जमाकर, दिल्ली की जीत की उमीदें बढ़ा दी थी। हालांंकि, ओवर की तीसरी गेंद फुल टॉस थी, जो अंपायर ने नो-बॉल नहीं दी। इससे डग आउट में बैठे पंत और दिल्ली के अन्य खिलाड़ी भड़क गए। पंत ने अपने खिलाड़ियों को वापस आने का इशारा तक कर दिया था। ऋषभ पंत के इस व्यवहार की खूब आलोचना हुई और उनकी पूरी मैच फीस काटी गई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन बनेगा ODI का किंग ? – VIDEO

आईपीएल का पहला संस्करण किसने जीता था?

राजस्थान रॉयल्स

Leave a comment

Cancel reply