मुंबई इंडियंस
IPL 2023: क्या है मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी? जानिए टीम का पूरा कार्यक्रम

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का क्रेज फ्रैंस के दिलों दिमाग में छाया रहता है। इस मेगा टी20 लीग का इस बार 16वां सीजन होने वाला है। 31 मार्च से शुरू होने वाले इस टी20 लीग को लेकर फैंस पूरे उत्साह के साथ इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल के इस सत्र में सबसे चहेती टीमों में से एक मुंबई इंडियंस पर भी खास नजरें हैं। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग में सबसे ज्यादा बार खिताब उठाने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को फिर से प्रबल दावेदार माना जा सकता है।

मुंबई इंडियंस फिर से है पलटवार को तैयार

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए पिछला सत्र कभी ना याद करने वाला साबित हुआ, जहां उन्हें अंतिम पायदान पर रहना पड़ा था, लेकिन मिनी ऑक्शन में इस टीम ने कुछ ऐसे दांव खेले कि एक बार फिर से उनका खेमा मजबूत और संतुलित नजर आ रहा है। इस टीम को इस बार किसी भी रूप से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं, मुंबई इंडियंस इस बार भी क्यों नजर आ रही है खतरनाक, क्या है उनकी मजबूती और कमजोरी, तो साथ ही जानते हैं टीम का कॉम्बिनेशन, की-प्लेयर्स और शेड्यूल के साथ ही स्क्वॉड….

मुंबई इंडियंस का टॉप ऑर्डर है उनकी सबसे बड़ी ताकत

आईपीएल की चैंपियन टीम की मजबूती की बात करें तो इनकी बल्लेबाजी में काफी गहरायी है। बैटिंग की डेफ्थ तो है, लेकिन टॉप ऑर्डर इतना ज्यादा मजबूत है, कि वो टीम की नैया पार लगाने का दमखम रखता है। इनके पास रोहित शर्मा और ईशान किशन जहां पारी की शुरुआत करेंगे, वहीं इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे मंझे हुए बल्लेबाज हैं, जिनके पास ना केवल तेज तर्रार बल्कि बड़ी पारी खेलने का भी माद्दा है। मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती ये 4 बल्लेबाज यानी इनका टॉप ऑर्डर बहुत ही जबरदस्त है, जिससे ये इनकी मजबूत कड़ी मानी जाए तो गलत नहीं होगा।

नहीं मिलेगा मैच विनर बुमराह का साथ, बनेगी टीम की सबसे कमजोर कड़ी

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल रही है, इसके पीछे वैसे तो उनकी पूरी ब्रिगेड का ही हाथ रहा है, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जो योगदान रहा है, वो कभी नहीं भूलाया जा सकता है। यॉर्कर किंग इस गेंदबाज ने अपनी टीम को हारे हुए मैचों में भी वापसी करायी है, जो एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए हैं, लेकिन इस बार बुमराह की सेवाएं मुंबई को नहीं मिल पाएगी। बुमराह की चोट ने इस टीम की गेंदबाजी को बड़ा झटका दिया है। वैसे तो उनके पास जोफ्रा आर्चर इस बार खेलते नजर आएंगे, लेकिन जो बात बुमराह में है, उसकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है। इतना तो तय है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी को अपने इस सबसे बड़े हथियार की कमी खूब खलने वाली है।

ये 3 खिलाड़ी होंगे, जिन पर होंगी खास नजरें

आईपीएल के इस सीजन के लिए नीली जर्सी वाली इस ब्रिगेड के पास एक से एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, जिनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर पूरे ही सीजन में खास नजरें रहने वाली हैं, यहां एक नाम सूर्यकुमार यादव को हर कोई देखना चाहेगा। जिनके लिए टी20 क्रिकेट में पिछले 18 महीनें गजब के गुजरे हैं। इसके अलावा मिलियन डॉलर बेबी कैमरन ग्रीन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी खास भूमिका में होंगे, जो इनकी टीम के लिए पूरे सीजन सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।  

कैसा हो टीम कॉम्बिनेशन

मुंबई पलटन के कॉम्बिनेशन की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन का पारी की शुरुआत करना तय है। इस सलामी जोड़ी के बाद उनके लिए नंबर-3 पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने पिछले साल प्रभावित किया था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव नंबर-4 की कमान संभालेंगे, जिसके बाद कैमरन ग्रीन, टिम डेविड और रमनदीप सिंह ऑलराउंडर्स की भूमिका में दिखेंगे। स्पिन गेंदबाजी के लिए कुमार कार्तिकेय के साथ ही अनुभवी पीयूष चावला होंगे, तो पेस बॉलिंग में जोफ्रा आर्चर और जेसन बेहरनडॉर्फ को मौका दिया जाना तय है। इस तरह से बेस्ट प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन हो सकता है।

मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल

क्र.सं.                 बनाम     तारीख    समय     स्थान
1आरसीबी  2 अप्रेल7:30 PMबैंगलुरु
2चेन्नई सुपर किंग्स8 अप्रेल7:30 PMमुंबई
3दिल्ली कैपिटल्स11 अप्रेल7:30 PMदिल्ली
4केकेआर16 अप्रेल3:30 PMमुंबई
5सनराइजर्स हैदराबाद18 अप्रेल7:30 PMहैदराबाद
6पंजाब किंग्स22 अप्रेल7:30 PMमुंबई
7गुजरात टाइटंस25 अप्रेल7:30 PMअहमदाबाद
8राजस्थान रॉयल्स30 अप्रेल7:30 PMमुंबई
9पंजाब किंग्स             3 मई7:30 PMमोहाली
10चेन्नई सुपर किंग्स6 मई3:30 PMचेन्नई
11आरसीबी9 मई7:30 PMमुंबई
12गुजरात जॉयंट्स12 मई7:30 PMमुंबई
13लखनऊ सुपरजॉयंट्स16 मई7:30 PMलखनऊ
14सनराइजर्स हैदराबाद21 मई3:30 PMमुंबई

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, , कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, ड्यून यानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, आकाश मधवाल

Leave a comment