महिला क्रिकेट गलियारों में सबसे बड़ा धमाका सोमवार को हुआ, जब दुनिया की सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के बैनर तले महिला टी20 लीग का पहला ऑक्शन हुआ। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के नाम से होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर मुंबई में सोमवार को मेगा ऑक्शन हुआ, जिसमें कई क्रिकेटर्स का खजाना रातों रात भर गया। इस नीलामी में देश-दुनिया की कुल 409 खिलाड़ी शामिल हुई थी, जिसमें से ऑक्शन के टेबल पर मौजूद 5 फ्रैंचाइजियों ने मिलकर कुल 87 खिलाड़ी खरीदें।
वो 5 दिग्गज खिलाड़ी जिनका अनसोल्ड रहना कर रहा है हैरान
इस ऑक्शन में सभी टीमों के पास अधिकम 12 करोड़ रुपये का पर्स था, यानि कुल मिलाकर 60 करोड़ का पर्स मौजूद था, जिसमें से सभी टीमों ने कुल 59.50 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। यहां ऑक्शन में इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना को सबसे बड़ी प्राइज 3.4 करोड़ मिली, वहीं हरमनप्रीत कौर को 1.8 करोड़की राशि मिल सकी। इसके अलावा कुछ विदेशी खिलाड़ी रही, जिनकी झोली भर गई, लेकिन वहीं कईं ऐसी स्टार क्रिकेटर्स भी ऑक्शन के लिए उम्मीद कर रही थी, लेकिन उनकी उम्मीद टूट गई। आपको इस आर्टिकल में दिखाते हैं ऐसी ही 5 क्रिकेटर्स जिनका अनसोल्ड रहना कर रहा है हैरान….
#1. डेनियल व्याट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी डेनियल व्याट महिला क्रिकेट गलियारों में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में नाम किया है। इसी प्रभाव के कारण वूमेंस प्रीमियर लीग में उनके नाम की खूब चर्चा थी, लेकिन ऑक्शन में इस खिलाड़ी को एक भी टीम ने भाव नहीं दिया। व्याट को किसी भी टीम के द्वारा ना चुना जाना बहुत ही हैरान कर रहा है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 140 वूमेंस टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 21.27 की औसत से 2276 रन बनाए हैं, इस दौरान 2 शतक लगाने में भी कामयाब रही है, साथ ही गेंदबाजी से भी 46 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन इन्हें फिर भी किसी भी फ्रैंचाइजी ने अपने साथ रखने में रूचि नहीं दिखायी।
#2. सूजी बैट्स (न्यूजीलैंड)
महिला क्रिकेट इतिहास में टी20 फॉर्मेट की सबसे सफलतम खिलाड़ी रही सूजी बैट्स का अनसोल्ड रहना सबसे ज्यादा चौंका रहा है। न्यूजीलैंड की इस अनुभवी दिग्गज खिलाड़ी को लेकर माना जा रहा था कि वो महिला प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा प्राइज हासिल करने वाली खिलाड़ी में शुमार हो सकती है, लेकिन इस कीवी खिलाड़ी को किसी भी टीम ने अपने साथ रखने का काबिल नहीं समझा। सूजी बैट्स की बात करें तो वो 148 टी20 आई मैचों में 3683 रन बना चुकी है। उन्होंने 1 शतक के साथ 23 फिफ्टी भी अपने नाम की। इतना ही नहीं 55 विकेट भी झटके, लेकिन उन्हें ऑक्शन में निराश होना पड़ा।
#3. टमी बीउमाउंट (इंग्लैंड)
वूमेंस प्रीमियर लीग के इस पहले सीजन से ठीक पहले हुए ऑक्शन में कुछ ऐसी खिलाड़ी थी, जो अपने बड़े नाम के साथ उतरी थी। इसमें एक नाम इंग्लिश क्रिकेटर टमी बीउमाउंट भी मैदान में थी। माना जा रहा था कि उन्हें एक बड़ा दांव हाथ लग सकता है, लेकिन उनका नाम जब ऑक्शनर के हाथ में आया तो बिना किसी बोली के ही वापस बैग में चला गया, यानि उनके नाम पर किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखायी। इस विकेटकीपर बल्लेबाज के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें करीब 24 की औसत से 1721 रन बनाए हैं। वो 1 शतक के साथ 10 फिफ्टी लगाने में कामयाब रही, लेकिन यहां उन्हें सफलता नहीं मिल सकी।
#4. एमी जोंस (इंग्लैंड)
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की एक और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोंस को भी वूमेंस प्रीमियर लीग के नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिल सका। इस क्रिकेटर को एक बहुत ही आक्रमक बैट्सवूमेन माना जाता है, जिसने टी20 क्रिकेट में करीब 120 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में कुल 82 मैच खेले जिसमें 21.10 की औसत से 1161 रन बनाए। जिसमें वो 5 अर्धशतक भी लगा चुकी है, लेकिन इस खिलाड़ी को ऑक्शन में किसी भी फ्रैंचाइजी ने अपने साथ रखने में मुनासिफ नहीं समझा।
#5. सुने लुस (दक्षिण अफ्रीका)
डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण के लिए ऑक्शन में काफी ऑलराउंडर्स खिलाड़ी मैदान में थी। जिन्हें एक अच्छी उम्मीद थी। इसी तरह की उम्मीद के साथ दक्षिण अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर सूने लूस भी मौजूद थी, इस प्रोटीयाज खिलाड़ी को काफी ज्यादा आस थी, कि उन्हें एक अच्छी प्राइज मिलेगी, लेकिन यहां उन्हें अनसोल्ड का सामना करना पड़ा। सूने लूस को कोई भी खरीददार नहीं मिल सका। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 1052 रन बनाने के साथ ही 49 विकेट भी हासिल किए हैं। लेकिन उनका ये हरफनमौला प्रदर्शन यहां किसी को प्रभावित नहीं कर पाया।
खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी पृथ्वी शॉ की बीवी ? – VIDEO
2008 में।