रोहित शर्मा और ज़हीर खान की लवर स्टोरी
Valentine's Day Special: 7 भारतीय क्रिकेटरों की रोमांटिक लव स्टोरी

कहते हैं प्यार दोस्ती है और इस दोस्ती शब्द को प्यार में बदलकर भारतीय क्रिकेटरों ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है। किसी को पहली नजर वाला प्यार हुआ तो किसी को अपनी मोहब्बत को पाने के लिए कई साल का इंतजार करना पड़ा। कहीं प्यार से लेकर शादी की कहानी दिलचस्प नजर आई तो कहीं पूरी तरह से फिल्मी। ये प्रेम कहानियां सिर्फ क्रिकेटर्स और उनकी हमसफर के बारे में नहीं बल्कि प्यार की असली ताकत के बारे में है। आइए आज हम वैलंटाइंस डे पर भारतीय क्रिकेटरों और उनकी लाइफ पार्टनर्स की कुछ सबसे रोमांटिक लव स्टोरीज़ पर करीब से नज़र डालते हैं।

युवराज सिंह और हेज़ल कीच
पूर्व भारतीय क्रिकेट युवराज सिंह ने नवंबर 2016 में ब्रिटिश-मॉरीशस अभिनेत्री हेज़ल कीच से शादी की थी। यह कपल पहली बार 2011 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिला था और उसके बाद दोनों के बीच में करीबियां बढ़ने लगी थीं। दोनों कुछ समय के लिए एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहे लेकिन ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। उन्होंने 2014 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। उनकी प्रेम कहानी भी आसानी से मुक्कमल नहीं हुई। दरअसल, हेज़ल का परिवार युवराज के साथ शादी के लिए तैयार नहीं था। फिर भी कई मुलाकातों और चर्चाओं के बाद आखिरकर हेज़ल के परिवार ने शादी की रज़ामंदी दे ही दी। इस जोड़े ने पंजाबी तौर-तरीके से शादी की थी, जिसमें क्रिकेट और बॉलिवुड जगत की कई हस्तियां पहुंची थीं। अब वे अपनी मैरिड लाइफ का आनंद ले रहे हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।

गौतम गंभीर और नताशा जैन
2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की लव स्टोरी भी कम रोमांटिक नहीं है। नताशा एक बहुत बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं, जिस पर इस बल्लेबाज का दिल आ गया था। दरअसल, नताशा और गंभीर के पिता बहुत अच्छे दोस्त थे। करीब 30 साल से दोनों का परिवार एक-दूसरे को जानता था। नताशा का अक्सर गौतम गंभीर के घर आना-जाना लगा रहता था। नताशा और गंभीर भी अच्छे दोस्त थे। दोनों साथ में काफी समय बिताया करते थे। इस तरह दोस्ती के साथ दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया, जिसमें परिवार ने भी अपनी रजामंदी दे दी। दोनों ने 2011 में गुरुग्राम में सीमित लोगों के बीच शादी की थी। अब इनकी दो बेटियां हैं और अक्सर उन्हें अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते हुए देखा जाता है।

हरभजन सिंह और गीता बसरा
हरभजन सिंह और फिल्म ऐक्ट्रेस गीता बसरा की लव स्टोरी किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है। हरभजन ने गीता बसरा को उनके गाने ‘वो अजनबी’ में पहली बार देखा और देखते ही दिल हार बैठे। हरभजन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं उस वक्त लंदन में था। गीता को देखने के बाद मैंने युवराज सिंह से उनके बारे में पूछा था कि क्या तुम इस लड़की को जानते हो क्योंकि मुझे उनसे मिलना है। भज्जी के बॉलिवुड में कई दोस्त थे इसलिए उन्होंने गीता का नंबर अरेंज कर लिया। उन्होंने उन्हें मेसेज करके कॉफी पर बुलाया लेकिन गीता ने कोई जवाब नहीं दिया। भारत ने जब टी-20 वर्ल्डकप जीता, तब उन्होंने हरभजन को बधाई दी। धीरे-धीरे दोनों की पहचान हो गई। हरभजन ने गीता को प्रपोज किया पर उन्होंने अपने करियर का हवाला देते हुए मना कर दिया। हालांकि, इसके बाद भी दोनों को कई बार हाथों में हाथ डाले देखा गया। एक वक्त गीता ने हरभजन को अपने लिए दूसरी लड़की ढूंढ लेने को कह दिया था लेकिन किस्मत को यह कहां मंजूर था। दोनों ने 8 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2015 में शादी कर ली थी।

जहीर खान और सागरिका घाटगे
चक दे इंडिया गर्ल सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान की लव स्टोरी भी कम फिल्मी नहीं है। दोनों को शादी के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। वहां से नंबर एक्सचेंज हुए और बातों का दौर शुरू हो गया। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। दोनों को पहली बार युवराज की शादी में देखा गया था। वहीं से अफवाह उड़ने लगी थी कि वे जल्दी शादी करने वाले हैं, लेकिन चीजें इतनी आसान थीं नहीं जितनी नजर आ रही थीं। असल में दोनों के धर्म अलग थे। कहा तो यह भी जाता है कि जहीर खान ने अपने घरवालों को मनाने के लिए चक दे इंडिया फिल्म दिखाई, जिसके बाद परिवार वाले सागरिका से काफी प्रभावित हुए और शादी के लिए तैयार हो गए। उधर, सागरिका का परिवार जहीर खान की अच्छी मराठी पर फिदा हो गया। दोनों ने अप्रैल 2017 में शादी कर ली थी। ये कपल अक्सर अपनी ट्रैवल और एडवेंचर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता नजर आता है।

रोहित शर्मा और ऋतिका सजदेह
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी सोलमेट ऋतिका सजदेह की प्रेम कहानी भी बहुत दिलचस्प है। शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों 6 साल से एक-दूसरे को जानते थे। ऋतिका एक स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर थीं और रोहित के क्रिकेट मैनेजर के रूप में भी काम करती थीं। ऋतिका युवराज सिंह की राखी बहन भी हैं। वह रोहित शर्मा से शुरू में प्रोफेशनल और बाद में अच्छे दोस्त के रूप में मिला करती थीं। इसके बाद दोस्ती प्यार में तब्दील होती गई और दोनों ने जीवनभर के लिए एक-दूसरे का साथ निभाने का फैसला कर लिया। रोहित शर्मा ने मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में घुटनों के बल बैठकर ऋतिका को शादी के लिए प्रपोज किया था। यह वही ग्राउंड था, जहां 11 साल पहले रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट का सफर शुरू किया था। ऋतिका ने भी खुशी-खुशी उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया और 13 दिसंबर 2015 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। 

एक ही टीम से खेलेंगे स्मृति और विराट – VIDEO

YouTube video
रोहित शर्मा की उम्र कितनी है?

35 वर्ष

Leave a comment