Boria Majumdar - Wriddhiman Saha
मशहूर पत्रकार बोरिया मजूमदार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

मशहूर पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनपर दो साल का बैन लगा सकता है। बीसीसीआई द्वारा बनाई गई समिति ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) धमकाने के मामले में मजूमदार को दोषी आया है, जिसके चलते उनपर बोर्ड यह कड़ी कार्यवाई करने की तैयारी कर रही है। मालूम हो कि भारतीय क्रिकेटर ने इसी साल फरवरी में सोशल मीडिया के माध्यम से बताया था कि उन्हें पत्रकार इंटरव्यू नहीं देने के लिए धमकी दे रहा है।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इस मामले पर इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सभी राज्य इकाइयों को उन्हें स्टेडियम के अंदर नहीं जाने देने की सूचना देंगे। उन्हें घरेलू मुकाबलों के लिए मीडिया एक्रेडिशन नहीं दी जाएगी और हम उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के लिए आईसीसी को भी पत्र लिखेंगे। खिलाड़ियों को उनके साथ काम नहीं करने के लिए कहा जाएगा।”

37 साल के ऋद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट साझा किया था, जिसमें लिखा गया था, “तुमने फोन नहीं किया। मैं फिर कभी तुम्हारा इंटरव्यू नहीं करूंगा। मैं अपमान को सहजता से नहीं लेता। मुझे यह याद रहेगा।” बता दें कि साहा के ऐसा करने के बाद बीसीसीआई ने इस मामले की जांच के लिए समिति बनाई थी।

इस समिति में उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और शीर्ष परिषद सदस्य प्रभातेज भाटिया को नियुक्त किया गया और उन्होंने अपनी जांच में यह पाया कि पत्रकार बोरिया मजूमदार ने इंटरव्यू के लिए ऋद्धिमान साहा को धमकाया था।

Leave a comment