शुक्रवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 34वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया था, जिसमें अंतिम ओवर में नो बॉल विवाद हुआ। डीसी टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अंपायर का विरोध करते हुए अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने का इशारा कर दिया था, क्योंकि अंपायर ने नो बॉल नहीं दी थी। पंत के अलावा मैदानी अंपायर के इस फैसले का विरोध तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और सहायक कोच प्रवीण आमरे (Pravin Amre) ने भी किया था, जिसके चलते तीनों को बीसीसीआई (BCCI) और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कड़ी सजा दी है।
ऋषभ पंत पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा है, क्योंकि वे आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं। शार्दुल ठाकुर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जबकि टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे पर मैच फीस का 100 प्रतिशत फाइन के साथ-साथ एक मैच का बैन भी लगा है। बता दें कि पंत पर कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आर्टिकल 2.7 के लेवल 2 को तोड़ने का आरोप है, जबकि शार्दुल आर्टिकल 2.8 के लेवल 2 के तोड़ने के दोषी पाए गए हैं। वहीं, प्रवीण आमरे ने आर्टिकल 2.2 के लेवल 2 के आरोप को स्वीकारा है।
यह घटना दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी के दौरान अंतिम ओवर के तीसरी गेंद पर हुई थी, जब ओबेद मैकॉय की गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने छक्का लगाया था। दरअसल, यह बॉल फुलटॉस थी, लेकिन दिल्ली की टीम ने इसे नो-बॉल देने की मांग की थी। कुलदीप यादव और पॉवेल ने भी मैदानी अंपायर से थर्ड अंपायर से मदद का इशारा किया था। वहीं, मैच की बात करें तो आरआर ने डीसी को 15 रनों से पराजित किया।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे, जिसमें जोस बटलर के 116 रनों की अहम शतकीय पारी थी। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना पाई थी।