रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से मात दी। पंजाब की तरफ से शिखर धवन (Shikhar Dhawan), कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), ओडियन स्मिथ (Odean Smith) और शाहरुख खान ने बेहतरीन पारियां खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे जिसके जवाब में 6 गेंदे शेष रहते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए और यह विकेट से जीता। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज धवन (43), कप्तान मयंक (32), ओडियन स्मिथ (25*) और शाहरुख खान (24*) रनों की मैच विनिंग पारियां खेलीं।
मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की इस जबरदस्त जीत के बाद ट्विटर पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं। देखें ट्वीट्स-