पंजाब किंग्स (PBKS) के मुख्य कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मयंक की प्रशंसा करते हुए कहा कि आईपीएल (IPL 2022) में टीम का नेतृत्व करने के लिए दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज सही उम्मीदवार हैं। पीबीकेएस ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की, जिसमें कुंबले ने मयंक को लेकर यह बात कही है।
पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी बताया कि 31 साल के मयंक अग्रवाल पिछले दो सीजन से टीम के नेतृत्व समूह का एक अभिन्न अंग रहे हैं। अनिल कुंबले ने कहा, “मयंक अग्रवाल को फ्रेंचाइजी के साथ चार साल हो गए हैं। मैंने पिछले दो साल से उनके साथ काम किया है। मैं मयंक को लंबे समय से जानता हूं, आरसीबी के दिनों से और तब से जब वो कर्नाटक के लिए खेलते थे।”
51 साल के कुंबले ने आगे कहा, “उसमें सभी गुण हैं। वे पिछले कुछ सालों से लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कड़ी मेहनत की है। मयंक ने भारतीय टीम में अपने प्रदर्शन के दम पर जगह बनाई। वे शानदार टीम मैन हैं। हम यह देख चुके हैं और वे अपनी बातों को बहुत अच्छी तरह बताते हैं। खिलाड़ियों के साथ उनका व्यवहार अच्छा है।”
आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। पीबीकेएस के आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। टीम की शुरुआत जीत के साथ हुई थी, लेकिन पंजाब अब तक 7 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें तीन में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब सोमवार को सीएसके के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी।