इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) भारत में टी20 क्रिकेट के लिए एक पेशेवर लीग है, जो साल 2008 में इसके पहले संस्करण के बाद से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती रही है. अब तक खेले गए आईपीएल के 15 संस्करणों में 40 अलग-अलग बल्लेबाजों द्वारा 73 शतक बनाए गए हैं, जिनमें से 20 भारतीय खिलाड़ियों द्वारा ठोंके गए हैं, जबकि 53 विदेशी प्लेयर्स के नाम दर्ज हैं.
आईपीएल में पहला शतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ब्रेंडन मैकुलम द्वारा 18 अप्रैल 2008 को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में पहले मैच में बनाया गया था. इसके अलावा आईपीएल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के विरुद्ध रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नाबाद 175* रन बनाए थे.
वहीं, अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाली टीमों की बात करें तो इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले नंबर पर है. उन्होंने आईपीएल इतिहास में 15 शतक जड़े हैं, जबकि इस मामले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स 13-13 शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें – बटलर के पास है ऑरेंज कैप तो चहल ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, देखिए टॉप परफ़ॉर्मर्स की लिस्ट
आईपीएल में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने वाली टॉप-5 टीमें इस प्रकार हैं-
आरसीबी- 15 शतक
पंजाब किंग्स- 13 शतक
राजस्थान रायल्स- 13 शतक
दिल्ली कैपिटल्स- 10 शतक
चेन्नई सुपर किंग्स- 9 शतक