मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मैच में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 54 रनों से हरा दिया. पंजाब किंग्स के लिए जोनी बेयरस्टो (66) और लियाम लिविंगस्टोन (70) ने तूफानी पारियां खेलीं. वहीं, बैंगलोर की तरफ से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए.
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई.
यह भी पढ़ें – IPL इतिहास की टॉप-5 सबसे तेज गेंद, उमरान और नोर्खिया का है जलवा
पंजाब किंग्स की इस शानदार जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. आइये देखते हैं इस मैच की टॉप-10 मीम्स.