rohit-dhoni-
IPL 2022, मैच 59, CSK बनाम M

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें कमज़ोर नजर आ रही हैं. बता दें कि आईपीएल 2022 के अपने-अपने पहले ही मैच में इन दोनों टीमों को हार मिली है.

राजकुमार शर्मा ने खेलनीति पॉडकास्ट पर कहा, “मैं इस बार इन दोनों टीमों को लेकर थोड़ा चिंतित हूं. उनके प्रमुख खिलाड़ी चले गए हैं और वे नए कॉम्बिनेशन के साथ जा रहे हैं. मुंबई इंडियंस को निश्चित रूप से ट्रेंट बोल्ट की कमी खलेगी, जबकि चेन्नई ने भी अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को खो दिया है, इसलिए उन्हें एक नया कॉम्बिनेशन बनाने की दिशा में काम करना होगा.”

यह भी पढ़ें | विराट कोहली या बाबर आजम – कौन है सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज? पेट कमिंस ने किया चुनाव

उन्होंने आगे कहा, “उनके थिंक टैंक और फैकल्टी बहुत अच्छे हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि वे वापसी कर सकते हैं. याद रखें, ये दोनों पक्ष बहुत अनुभवी हैं और उनके पास बहुत अच्छा सपोर्ट स्टॉफ हैं. उनके पास अच्छे खिलाड़ी भी हैं, क्योंकि दोनों फ्रेंचाइजी काफी होमवर्क करने के बाद अपनी टीमों का चयन करती हैं.”

जानकारी हो कि सीएसके को अपने पहले मैच में केकेआर के विरुद्ध 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, एमआई को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से पराजित किया था.

Leave a comment