csk
IPL 2022: CSK के हेड ने अपने खिलाड़ियों से कहा, टीम तीनों विभाग में फिसड्डी, कैसे जीतेंगे मैच?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक चार मैच खेले हैं, जहां उसे सभी में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने साफ कहा है कि अगर चेन्नई की टीम को इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो उन्हें जल्द ही अपने खेल में सुधार करना होगा. फ्लेमिंग ने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी, गेंदबाजी व फील्डिंग तीनों ही क्षेत्र में काम करने की जरूरत है.

कीवी टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, “अगर सीएसके टीम को इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो उन्हें जल्दी ही सुधार करने की जरूरत है. हमें बल्लेबाजी, गेंदबाज व फील्डिंग तीनों ही क्षेत्र में काम करने की जरूरत है. हम एक तरह से सीख रहे हैं और खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर भी कुछ समस्याएं टीम के साथ बनी हुई हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “कुछ क्षेत्र में हम कमजोर नजर आ रहे हैं, लेकिन हम खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. लगातार हार के बाद खिलाड़ियों को अपने ऊपर संदेह होने लगा है.”

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में खेले गए 17वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से शिकस्त दी. चेन्नई ने हैदराबाद के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच ने अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 37 रन बनाए. अभिषेक शर्मा (75) और राहुल त्रिपाठी (39*) की शानदार पारियों की बदौलत हैदराबाद ने इस सीजन में ये पहली जीत दर्ज की है. चेन्नई के 154 रनों के जवाब में हैदराबाद ने 17.4 ओवरों में दो विकेट खोकर 155 रन बना दिए.

Leave a comment