इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 24वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया था, जिसमें गुजरात की टीम ने 37 रनों से जीत दर्ज की है। आरआर के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद जीटी ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे।
गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। टीम ने 53 रनों के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे, जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अभिनव मनोहर और डेविड मिलर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाते हुए टीम का स्कोर 192 तक पहुंचाया। हार्दिक (87),अभिनव (43) और मिलर (31) रनों की अहम पारियां खेलीं। राजस्थान टीम की तरफ से कुलदीप, चहल और रियान ने 1-1 विकेट लिए।
वहीं, 193 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए और यह मुकाबला 37 रनों से हार गए। आरआर की और से जोस बटलर ने 24 गेंदों पर 54 रन बनाए, जबकि सैमसन (11) और हेटमायर (29) रन बनाए। जीटी की तरफ से यश दयाल और लॉकी फ़र्ग्युसन ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि शमी और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला।
गुजरात टाइटंस की शानदार जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। आइए अब नज़र डालते हैं इस मैच की टॉप-10 मीम्स पर। देखिए: