इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 24वां मुकाबला गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें गुजरात ने आरआर को 37 रनों से हराया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद जीटी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए और आरआर के सामने 193 रनों का टारगेट रखा।
193 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना पाए। टीम की तरफ से जोस बटलर ने 24 गेंदों पर 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनके अलावा किश दूसरे खिलाड़ी के बल्ले से निकले। जीटी की तरफ से यश दयाल और लॉकी फ़र्ग्युसन ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि शमी और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला।
वहीं, गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। टीम ने 53 रनों के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे, जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने अभिनव मनोहर और डेविड मिलर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाते हुए टीम का स्कोर 192 तक पहुंचाया। हार्दिक ने 52 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 87* रन बनाए, जबकि अभिनव ने 43 और मिलर ने नाबाद 31* रन बनाए। आरआर की तरफ से कुलदीप, चहल और रियान को 1-1 विकेट मिला।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
जॉस बटलर, देवदत्त पड़िक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रासी वान दर दुसें, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जिमी नीशम, रविचंद्रन अश्विन, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, यश दयाल, मोहम्मद शमी, लॉकी फ़र्ग्युसन