पिछले कई सीजन की तरह आईपीएल 2022 में भी नए स्टार चमक रहे हैं- फर्क ये कि एकदम इनमें से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक देने वालों की गिनती बढ़ी है। देखें कौन-कौन से स्टार दावेदार हैं :
लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बडोनी : जो नाम एक सनसनी की तरह चमका है वह बडोनी का है। तब पता चला कि दिल्ली क्रिकेट के इस प्रॉडक्ट को पहचानने में दिल्ली आईपीएल टीम ने क्या किया- पिछले तीन साल से ट्रायल पर बुलाया पर खिलाया नहीं। दिल्ली का नुक्सान, एलएसजी का फायदा साबित हुआ। भारत के इस अंडर-19 क्रिकेटर ने 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध अपने पहले आईपीएल मैच में, प्रभावशाली 50 बनाया और टीम के उन पर खर्चे 20 लाख रुपये तो वहीं वसूल करा दिए। डेब्यू स्कोर 54 को हालांकि अगले 4 मैच में दोहराया नहीं पर 19* और 19 के स्कोर भी टीम के लिए कीमती थे। अगर इंटरनेशनल मंच के लिए आईपीएल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो कोई हैरानी नहीं होगी।पहले 5 मैच में : 107 रन 148.61 स्ट्राइक रेट से।
मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा : तिलक भी पुराने अंडर-19 बल्लेबाज हैं। आईपीएल 2022 में 27 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध अच्छी शुरुआत और कुछ बेहतरीन स्ट्रोक के साथ 22 रन बनाकर अपना परिचय दिया। उसके बाद रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल वाले राजस्थान रॉयल्स अटैक के विरुद्ध 5 छक्कों और 3 चौकों के साथ 61 रन। ये परिचय ही बहुत है। कुछ देखा तभी तो एमआई ने 1.85 करोड़ रुपये खर्च कर दिए उन पर। पहले 5 मैच में : 157 रन 160.20 स्ट्राइक रेट से।
सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक : तेज गेंद फेंकने का जो नजारा पिछले सीजन में दिखाया- इस बार भी जारी है। 152.4 किमी प्रति घंटे (94.7 मील प्रति घंटे) की तेजी वाली गेंद फेंकी उमरान मलिक ने लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध 4 अप्रैल को- उस समय तक आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद। पिछले सीज़न में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध 152.95 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी दिखाई थी- आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय की सबसे तेज़ डिलीवरी। आईपीएल डेब्यू पर 4-0-27-0 के आंकड़े जिसमें 13 डॉट गेंद थीं। मलिक ने आईपीएल में 150 किलोमीटर प्रति घंटे के बैरियर को तोड़ा- बहुत से भारतीय तेज गेंदबाज इस तेजी से बहुत पीछे हैं। अंडर-19 क्रिकेट से अंडर-23 और उसके बाद आईपीएल। 5 फुट 10 इंच की लंबाई वाले इस क्रिकेटर की गेंद की तेजी ने हर किसी को हैरान किया है और 4 करोड़ रुपये की कीमत यूं ही नहीं मिली। रवि शास्त्री कहते हैं- वह सुपरस्टार बनने जा रहा है। पहले 4 मैच में : 3 विकेट।
पंजाब किंग्स के शाहरुख खान : 2014 में अंडर-19 वर्ल्ड कप से आईपीएल 2020 की नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये में बेचे जाने तक का सफर बड़ा ख़ास रहा है। आईपीएल 2021 में डेब्यू और फटाफट फिनिशर के तौर पर पहचान बन गई। इसीलिए 20 लाख रुपये की बेस कीमत के बदले 5.25 रुपये मिले। मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 6 गेंद में 15 रन इसी का सबूत हैं।पहले 5 मैच में : 60 रन 120 स्ट्राइक रेट से।
पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा : 13 अप्रैल का मुंबई इंडियंस के विरुद्ध मैच- जितेश शर्मा के 15 गेंद में 30* ने ही पंजाब को ऐसे स्कोर पर पहुंचाया जिससे मुकाबले की भूमिका तैयार हुई।अपने पहले आईपीएल मैच से गजब का आत्मविश्वास और वे तो टीम के विकेटकीपर भी हैं। महाराष्ट्र के अमरावती के जितेश ने आईपीएल डेब्यू से पहले 54 टी 20 मैच और 41 वन डे खेले थे। 2016 और 2017 में दो साल के लिए मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे पर एक बार भी आख़िरी 11 में नहीं आ पाए। पंजाब किंग्स के हाथ जैकपॉट लगा- 20 लाख रुपये में ये हिटर मिल गया। पहले 3 मैच में : 79 रन 183.72 स्ट्राइक रेट से।