मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में पुणे में खेले गए 39वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 29 रनों से पराजित कर पॉइंट्स टेबल में टॉप कर लिया. आरआर की मौजूदा टूर्नामेंट में यह छठी जीत थी. इसी के साथ अब उनके 12 अंक हो गए हैं.
राजस्थान ने बैंगलोर के सामने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आरसीबी 19.3 ओवर खेलते हुए 115 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. आरआर की जानिब से रियान पराग (56*) ने महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया. यह फिफ्टी उस समय आई, जब राजस्थान के बल्लेबाज बैंगलोर के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते दिख रहे थे.
यह भी पढ़ें | IPL 2022: BCCI ने प्ले-ऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम किया जारी, अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल
इसके बाद रॉयल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. आरआर की जानिब से कुलदीप सैन को सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल हुए, जबकि रविचंद्रन अश्विन को 3 और प्रसिद्ध कृष्णा को 2 विकेट मिले.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स की इस धमाकेदार जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. देखिए मैच की टॉप-10 मीम्स.