इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का छठवां मुकाबला बुधवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद केकेआर 18.5 ओवर में 128 रनों पर ऑलआउट हो गई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 8 विकेट पर 99 रन था और उसके बाद उमेश यादव (Umesh Yadav) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता का स्कोर 128 रन पर पहुंचाया। कोलकाता की तरफ से कटेश अय्यर (10), अजिंक्य रहाणे (9), नीतीश राणा (10), कप्तान श्रेयस अय्यर (13), सुनील नारायण (12), शेल्डन जैक्सन (0), सैम बिलिंग्स (14) और आंद्रे रसेल (25) ने कुछ खास बड़ी पारी नहीं खेली।
वहीं, बैंगलोर की तरफ से वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि आकाश दीप और हर्षल पटेल ने 2-2 विक्की हासिल किए। मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। अब आरसीबी को जीत के लिए 129 रन बनाने हैं और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करनी है।